best news portal development company in india

सितंबर माह का गैस वितरण रूट चार्ट जारी

SHARE:

जोगिंदर नगर इंडेन एजेंसी ने सितंबर 2025 का रूट चार्ट जारी किया।
जोगिंदर नगर इंडेन एजेंसी ने सितंबर 2025 का रूट चार्ट जारी किया।
जोगिंदर नगर इंडेन एजेंसी ने सितंबर 2025 का रूट चार्ट जारी किया।

जोगिंदर नगर, 31 जुलाई।
इंडेन गैस एजेंसी जोगिंदर नगर द्वारा सितंबर माह 2025 का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। इस चार्ट के अनुसार उपभोक्ताओं को निर्धारित तिथियों और स्थानों पर घरेलू एलपीजी गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने जानकारी दी कि माह की शुरुआत 2 सितंबर को कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुंआ, बैला सहित आसपास के क्षेत्रों में गैस वितरण से होगी। इसके बाद क्रमवार 3 सितंबर को लोअर जोन व झमेहड़, 4 सितंबर को नागनाला व द्राहल, 5 सितंबर को नगर परिषद जोगिंदर नगर, 6 सितंबर को मोहनघाटी व ऐहजु, 7 सितंबर को ऐहजु और 16 सितंबर को भराडू क्षेत्र में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं माह का अंतिम वितरण 29 सितंबर को त्रामट क्षेत्र में होगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश सप्लाई वाहन तय तिथि पर नहीं पहुंच पाता, तो अगले दिन वितरण किया जाएगा। कच्ची सड़कों पर आपूर्ति मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी। इस रूट चार्ट से उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति की तिथि और स्थान की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी, जिससे उन्हें सुविधा होगी।

Jogindernagar Indane Gas Agency has released the LPG distribution route chart for September 2025. Consumers will receive gas cylinders on scheduled dates in their respective areas. In case of delay due to unforeseen circumstances, delivery will be ensured the following day.

Poonam Kumari
Author: Poonam Kumari

Leave a Comment