
कुल्लू, 1 सितंबर।
आरटीओ कुल्लू राजेश भंडारी ने जानकारी दी है कि सितंबर 2025 माह में कुल्लू व लाहुल स्पीति जिले में ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग की तिथियां निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल्लू आरटीओ कार्यालय में 6, 11, 19, 24 व 29 सितंबर को वाहनों की पासिंग प्रक्रिया आयोजित होगी, जबकि 18 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
आरएलए कुल्लू में 10 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट, आरएलए मनाली में 9 व 23 सितंबर को वाहन पासिंग और 8 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। इसी प्रकार, आरएलए बंजार में 20 सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट, केलांग में 16 सितंबर को और उदयपुर में 15 सितंबर को वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि निर्धारित तिथियों पर अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर उपस्थित हों ताकि उनकी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
Kullu, September 1.
RTO Kullu, Rajesh Bhandari, announced that the driving test and vehicle passing schedule for September 2025 has been released for Kullu and Lahaul-Spiti. At RTO Kullu office, vehicle passing will be conducted on 6, 11, 19, 24, and 29 September, while driving tests will be held on 18 September.
At RLA Kullu, the driving test will be on 10 September. RLA Manali will conduct vehicle passing on 9 and 23 September and driving tests on 8 September. At RLA Banjar, the driving test is scheduled for 20 September, while at Keylong it will be held on 16 September and at Udaipur on 15 September.
The RTO urged applicants to carry all required documents and arrive on time to ensure smooth processing.







