best news portal development company in india

चबूतरा त्रासदी में राजेंद्र राणा बने सहारा

SHARE:

चबूतरा में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री व आर्थिक मदद पहुंचाते पूर्व विधायक राजेंद्र राणा
चबूतरा में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री व आर्थिक मदद पहुंचाते पूर्व विधायक राजेंद्र राणा
चबूतरा में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री व आर्थिक मदद पहुंचाते पूर्व विधायक राजेंद्र राणा

देवभूमि मिरर, हमीरपुर।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चबूतरा में रविवार शाम अचानक ज़मीन धंसने और दरारें पड़ने से कई परिवार बेघर हो गए और करोड़ों की संपत्ति तबाह हो गई। इस संकट की घड़ी में पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र राणा तुरंत प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे और पीड़ितों का सहारा बने।

राणा ने न केवल पीड़ितों का दर्द समझा बल्कि मौके पर ही राहत का इंतज़ाम भी किया। सोमवार सुबह उन्होंने परिवारों को नाश्ता और तिरपाल उपलब्ध करवाए। साथ ही अपनी संस्था सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से उन परिवारों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की, जिनके घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि चाहे सरकार मदद करे या न करे, उनकी संस्था हर संभव सहायता करेगी। किराए के मकानों और राशन का भी प्रबंध संस्था करेगी। लोगों ने राणा को विधायक न होते हुए भी सच्चा जनसेवक बताया और उन्हें इस विपत्ति की घड़ी का मसीहा कहा।

Devbhumi Mirror, Hamirpur.
A major tragedy struck Chabutra village under Sujanpur constituency on Sunday evening when land subsidence and cracks damaged several houses, leaving families homeless and causing losses worth crores. In this hour of crisis, former MLA and senior BJP spokesperson Rajendra Rana reached the affected site and extended immediate support to the victims.

Rana not only consoled the families but also arranged for urgent relief. On Monday morning, he provided breakfast and tents to the victims. Through his organization Sarv Kalyankari Trust, he announced ₹50,000 aid for each family whose house was completely destroyed.

He assured people that whether or not the government steps in, his trust will stand firmly with the affected families by arranging rent for temporary homes and providing ration. Locals praised Rajendra Rana for acting like a true leader even without holding office, calling him a “messiah” in this time of tragedy.

Poonam Kumari
Author: Poonam Kumari

Leave a Comment