best news portal development company in india

“कांग्रेस अब ‘गाली वाली पार्टी’ बन गई

SHARE:

"प्रेस वार्ता में कांग्रेस और राहुल गांधी पर प्रहार करते रणधीर शर्मा।"

"प्रेस वार्ता में कांग्रेस और राहुल गांधी पर प्रहार करते रणधीर शर्मा।"

शिमला, 1 सितम्बर 2025।
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस का नारा “गली-गली कांग्रेस” था, लेकिन अब यह “गाली वाली कांग्रेस” बन गई है। शर्मा ने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के लिए जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वह बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कई दिनों से प्रधानमंत्री को “तू” कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक संवाद की गरिमा को आहत करता है। लोकसभा में भी कांग्रेस सांसदों द्वारा “चोर-चोर” के नारे लगाने से भाषा की मर्यादा टूट गई थी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया नया नहीं है, 2012 से ही पार्टी लगातार प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करती आ रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार की जनता राहुल गांधी की भाषा को याद रखेगी और समय आने पर उन्हें इसका जवाब देगी।

Shimla, 1September, 2025.
BJP’s media in-charge and MLA Randhir Sharma strongly criticized Congress and Rahul Gandhi during a press conference in Shimla. Sharma said that once Congress was known for the slogan “Gali-Gali Congress,” but today it has turned into a “Gaali Wali Congress.”

Targeting Rahul Gandhi, Sharma condemned his remarks during the Bihar rally where he used disrespectful words for Prime Minister Narendra Modi and his late mother. He alleged that Rahul Gandhi has been repeatedly addressing the Prime Minister as “Tu,” which is a direct violation of political and social decency.

Sharma further recalled how during the recent Parliament session, Congress MPs shouted “Chor-Chor” slogans inside the House, breaking the dignity of language and parliamentary decorum. He added that this is not new; since 2012, Congress leaders have been using derogatory words for PM Modi like “Maut ka Saudagar, Nali ka Keeda, Neench Aadmi, Virus, Raavan” and more.

He said the people of Bihar are closely watching Rahul Gandhi’s words and will respond at the right time.

Poonam Kumari
Author: Poonam Kumari

Leave a Comment