
देवभूमि मिरर, शिमला, 7 सितंबर 2025 – भारी बारिश और भूस्खलन ने जुन्गा तहसील की ग्राम पंचायत पीरन में तबाही मचा दी है। पंचायत प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि दर्जनों रिहायशी मकान और कई गौशालाएं खतरे की जद में आ गई हैं, जबकि किसानों के खेतों में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
चलोग पंजाल निवासी शीला दत्त का मकान, गांव खालटु के लायक राम और प्रकाश चंद की गौशाला, तथा धाली बागड़ा क्षेत्र में पूनम देवी, इंद्र सिंह और अनोखी राम की गौशालाएं खतरे में हैं। कई परिवार रातभर खुले आसमान के नीचे तिरपाल डालकर गुज़ारा करने को मजबूर हैं। किशोरी लाल के घर के पीछे भूस्खलन से रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया है।
गांव बटोला, मधार और धाली बागड़ा में भी कई मकान असुरक्षित हो गए हैं। मदन लाल और शुनु देवी के मकान में दरारें व रिसाव से हालात बिगड़ रहे हैं, जबकि नेक राम और अन्य किसानों की फसलें मलबे में दब गई हैं।
पंचायत के सभी संपर्क मार्ग बंद हो जाने से ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है। प्रधान ने सरकार से आग्रह किया है कि वर्ष 2023 की तर्ज पर मनरेगा के तहत डंगे और अन्य विकास कार्य तुरंत शुरू किए जाएं, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
Shimla, Sept 7, 2025 – Heavy rains and landslides have caused widespread damage in Peeran Panchayat under Junga Tehsil, leaving several houses and cowsheds unsafe and damaging farmland. According to Panchayat Pradhan Kiran Sharma, dozens of families are living under constant fear as debris has entered fields and houses. Fortunately, no loss of life has been reported.
Several houses and cowsheds belonging to villagers in Chalog Panjal, Khaltu, Dhalibagra, Batola, and Madhar have either been damaged or are at risk of collapse. Many families are forced to shelter under temporary tarpaulin covers to protect their cattle and belongings.
Agricultural land has suffered massive damage, and all connecting roads to the Panchayat remain blocked due to continuous landslides. Sharma has urged the government to provide immediate relief and start protective works under MGNREGA, similar to the measures taken in 2023.







