best news portal development company in india

बददी पुलिस ने गन कल्चर पर कसी नकेल

SHARE:

बददी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए।
    बददी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए।
बददी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए।

देवभूमि मिरर, बददी।
बददी पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर बढ़ते गन कल्चर को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रीलें बनाकर दहशत फैलाने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके हथियार जब्त कर लिए। यह हिमाचल में पहला मामला है जब सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दिखावा करने वाले युवाओं पर कार्यवाही की गई।

एसपी बददी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने “ऑपरेशन गन डाउन” के तहत मानपुरा, नालागढ़ और बददी क्षेत्रों में छापामारी की। इस दौरान पांच अभियोग दर्ज कर 9 व्यक्तियों को नामजद किया गया, जिनमें से छह गिरफ्तार हैं।

पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 बोर राइफल, 30.06 बोर राइफल, 44 पिस्टल, 32 बोर राइफल और गोलियों के खोखे बरामद किए। इनमें से कुछ हथियार लाइसेंसी पाए गए जबकि कई हथियार रिश्तेदारों या दोस्तों से लेकर रील बनाने में इस्तेमाल किए गए थे।

बददी साइबर सेल ने आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइलिंग कर पहचान की। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराध युवाओं को गलत राह पर ले जाते हैं और समाज में भय का माहौल बनाते हैं। आने वाले समय में और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।

Devbhumi Mirror, Baddi.
In a landmark action against the rising gun culture, Baddi Police have arrested six youths who were making Instagram reels with weapons to spread fear and influence young people. This is the first case in Himachal Pradesh where police acted against such social media show-offs and also seized multiple firearms.

SP Baddi Vinod Dhiman informed that under “Operation Gun Down,” special raids were conducted in Manpura, Nalagarh, and Baddi. Police registered five FIRs, named nine individuals, and arrested six.

During searches, police recovered a 12-bore rifle, a 30.06 bore rifle, 44 pistols, a 32 bore rifle, and used cartridges. While some weapons were licensed, others were borrowed from friends and relatives merely for making reels.

The Baddi Cyber Cell played a crucial role in profiling the accused from their social media accounts. Police confirmed that such acts not only spread fear but also encourage crime among youth. The crackdown will continue, and more arrests are expected.

Poonam Kumari
Author: Poonam Kumari

Leave a Comment