Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अंडर-14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बंदला स्कूल के होनहारों ने जीते तीन खिताब

बिलासपुर, बिलासपुर जिले की मनोरम घाटी बंदला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अंडर-14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तीन खिताब जीतकर तहलका मचाया है। इन नन्ही बच्चियों ने जहां ग्रुप सॉन्ग में प्रथम पुरस्कार जीता वही सुगम संगीत और शास्त्रीय संगीत में भी इन्होंने अपना परचम लहराते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में संपन्न हुई थी। समूह गान में 15 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला प्रथम रही और ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शास्त्रीय संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला कि नितिका ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि एबीपीएस बाघा दूसरे स्थान पर रहा। सुगम संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला की छात्रा स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बाघा स्कूल रहा। बंदला स्कूल में पर्यटन विषय के वोकेशनल ट्रेनर अभिषेक डोगरा द्वारा इन बच्चियों को यह तैयारी करवाई गई थी। निश्चित रूप से एक ही स्कूल में तीन परिणाम जाने से पूरे बंदला क्षेत्र में इन बच्चियों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि बच्चियों की मेहनत रंग लाई है और निश्चित रूप से आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। सबसे अहम बात यह थी कि हारमोनियम पर नन्ही छात्र वंशिका ने जिस तरह से अपनी उंगलियां चलाई वह देख कर सभी दंग रह गए थे। ढोलक पर निहारिका एवम तन्वी ने साथ दिया। ग्रुप सॉन्ग में भाग लेने वालों में निहारिका, स्नेहा, वंशिका, कामिनी, तन्वी, नीतिका, अपर्णा, पलक, अंकिता, निधि और याशिता ने भाग लिया। इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वाले छात्र.छात्राएं अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि हमीरपुर जिले के नादौन में होनी निश्चित की गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Read More:

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल