Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने किया झूठी गारंटियों का प्रयोग,अब देश की जनता इन गारंटियों का सच जान चुकी है : बिंदल

शिमला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल ने आज नागपुर में महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2022 में हिमाचल प्रदेश में एक राजनैतिक प्रयोग किया जिसमें समाज के हर वर्ग को लोक लुभावन वायदे किए, गारंटियां दी और इन गारंटियों के आधार पर सत्ता प्राप्त की, परन्तु गारंटियां तो कहां पूरी होनी थी, क्योंकि वो झूठी थी और केवल वोट प्राप्त करने के लिए दी गई थी, इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश की माली हालत को खराब कर दिया गया। न 28 लाख महिलाओं को 1500 रू0 मिले, न 5 लाख बेरोजगारों को नौकरियां मिली, न 100 रू0 लीटर दूध बिका, न 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिली, इसके विपरीत बिजली महंगी की, डीजल महंगा किया, पानी महंगा किया, यात्रा महंगी हुई, संस्थान बंद हुए, स्टाम्प डयूटी बढ़ी, बिजली डयूटी बढ़ी। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का यह झूठी गारंटियों का प्रयोग कर्नाटक में भी कांग्रेस ने किया परन्तु अब देश की जनता इन गारंटियों का सच जान चुकी है। महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस पार्टी और महाविकास अघाड़ी के इस झूठे ऐजेन्डे में नहीं आएगी और भाजपा व महायुति को अपना आशीर्वाद देकर जिताएगी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि इस प्रैस वार्ता में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री संजय बंडी तेलंगाना से आए थे और स्वामी नारायण, नेता प्रतिपक्ष कर्नाटक से आए थे, उन्होनें भी तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों की पोली खोली।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Read More:

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल