Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हिमाचल विधानसभा उप-चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

कंचन शर्मा /देवभूमि मिरर
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के आगामी उप-चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने उन तीन पूर्व विधायकों को टिकट दिया है जिन्होंने कांग्रेस सरकार पर पक्षपात और अपने कार्य न करने के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों ने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाए थे। इन तीन विधायकों ने एक अप्रत्याशित घटना के तहत राज्यसभा चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया और उसके बाद विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। अब भाजपा ने इन तीनों को आगामी उप-चुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। हमीरपुर से आशीष, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से के. एल. ठाकुर भाजपा के प्रत्याशी होंगे। इन तीनों प्रत्याशियों को भाजपा ने पार्टी में शामिल होते ही आगामी चुनाव के लिए टिकट देकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस घटनाक्रम से चुनावी माहौल में नया मोड़ आ गया है और सभी दलों के लिए यह चुनाव अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। जनता की नजरें अब इन प्रत्याशियों और उनके चुनाव प्रचार पर टिकी हुई हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Read More:

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल