Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रदेश सरकार शीघ्र करे बहाल जिला सहकार संघों का एजुकेशन फंड : सत्य प्रकाश ठाकुर

कहा वरना खटखटाया जा सकता है हाई कोर्ट का दरवाजा
कुल्लू 20 जून प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह शीघ्र ही पहले की भांति जिला सहकार संघों के एजुकेशन फंड को रिलीज करें। ताकि ज़िला सहकार संघ द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण पहले की तरह बिना किसी रोक-टोक के चलते रहे,” यह बात पूर्व बागवानी मंत्री एवं जिला सहकार संघ कुल्लू के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला सहकार संघ अपने स्तर पर सहकारी शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित करता है। जिसके लिए बाकायदा पहले प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग द्वारा एजुकेशन फंड दिया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में यह सुविधा बंद कर दी गई है, जिसके चलते जिला स्तर पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण बाधित हो सकते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला सहकार संघ के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि यदि बार-बार गुहार लगाने पर भी प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग एजुकेशन फंड को पहले की तरह ही जिला सहकारी संघ के लिए बहाल नहीं करता है तो मजबूरन उन्हें प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला सहकार संघ एक होकर आगे बढ़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में 25 जून को संघ का साधारण अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला के अभी सभाएं जिला संघ के साथ जुड़ी है। जुलाई के पहले हफ्ते प्रशिक्षण शिविर भी रखा जाना है। इस पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ जिला उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत, बलदेव ठाकुर सहित निदेशक मंडल के सदस्य भी मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Read More:

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल