शिमला प्रशासन की टीम द्वारा जब्त किए गए अवैध गैस सिलेंडर।
शिमला, 26 अगस्त। जिला प्रशासन शिमला ने अवैध सिलेंडर आपूर्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहन और कुल 372 अवैध सिलेंडर जब्त किए। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसजेवीएन कार्यालय शनान के समीप स्थित गैस एजेंसी में निरीक्षण के दौरान की गई।
जिला दण्डाधिकारी अनुपम कश्यप ने बताया कि सुबह 10 बजे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा की अगुवाई में टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में वाहनों से 240 भरे हुए तथा 116 खाली सिलेंडर बरामद किए गए। इसके अलावा 35 प्रेशर रेगुलेटर भी कब्जे में लिए गए।
इसी क्रम में रोहड़ू उपमंडल में भी छापेमारी की गई, जहाँ टीम ने 11 अवैध सिलेंडर जब्त किए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि होटल व ढाबों में सप्लाई किए जा रहे इन सिलेंडरों से आम जनता की सुरक्षा पर गंभीर खतरा था।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रखेगा ताकि नागरिकों की सुरक्षा और जनसुविधाओं की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
Shimla, August 26. Shimla District Administration cracked down on illegal LPG supply and seized 372 cylinders along with 3 vehicles during a surprise inspection near SJVNL office, Shanan.
Acting on secret information, a team led by Additional District Magistrate Pankaj Sharma conducted the raid. The inspection revealed 240 filled and 116 empty cylinders stored without authorization, besides 35 pressure regulators.
In a similar action in Rohru subdivision, officials also seized 11 illegal cylinders. Authorities confirmed that these cylinders were being supplied to hotels and roadside eateries, posing serious safety risks.
District Magistrate Anupam Kashyap assured that strict action will continue against such illegal practices to ensure public safety and compliance with all protocols.