best news portal development company in india

सेरी बंगलों व काओं में एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम

SHARE:

सेरी बंगलों में आयोजित एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ।
सेरी बंगलों में आयोजित एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ।
सेरी बंगलों में आयोजित एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ।

देवभूमि मिरर, करसोग।
करसोग क्षेत्र के सेरी बंगलों, सेरी गांव और काओं गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बीएमओ करसोग डॉ. गोपाल चौहान की देखरेख में आयोजित हुआ। इस दौरान पीएचसी सेरी बंगलों में 120 ग्रामीणों के छाती के एक्स-रे भी हैंड एक्स-रे मशीन से किए गए। इसमें एक्स-रे तकनीशियन जय कुमार और टीबी सुपरवाइजर लवली ठाकुर ने अहम योगदान दिया।

सिविल अस्पताल करसोग की आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा ने युवाओं और महिलाओं को एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, दूषित रक्त चढ़ाने, नशे की सुई साझा करने और संक्रमित मां से शिशु तक फैलती है। बचाव के उपाय बताते हुए उन्होंने सुरक्षित यौन संबंध, रक्त जांच और नई सुई के प्रयोग पर जोर दिया।

नंदा शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और समाज से अपील की कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करें, बल्कि सहानुभूति और सहयोग का व्यवहार करें। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चल रहे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत 6 हजार गांव और 1500 शिक्षण संस्थान कवर किए जा रहे हैं।

An HIV awareness program was organized in Seri Banglow, Seri village, and Kao village under the supervision of Dr. Gopal Chauhan, BMO Karsog. Around 120 villagers underwent chest X-rays. ICTC counselor Nanda Sharma educated youth and women about HIV causes, symptoms, and prevention. She highlighted the risks of unsafe sex, shared syringes, and drug abuse, while urging society to support HIV-positive individuals without discrimination. The program is part of the state government’s campaign covering 6,000 villages and 1,500 institutions.

Poonam Kumari
Author: Poonam Kumari

Leave a Comment