
देवभूमि मिरर, शिमला। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, सचिव सुमित शर्मा, डॉ. संजय ठाकुर और तिलकराज ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से भेंट की। इस दौरान संगठनात्मक कार्यों और आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई।
संजीव कटवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, वोकल फॉर लोकल और “एक पेड़ मां के नाम” जैसी गतिविधियाँ होंगी। इसके साथ ही देशभर के 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास मैराथन और ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है। पहले यहाँ 8 लाख प्राथमिक सदस्य थे, जो आज बढ़कर 18 लाख हो गए हैं। पार्टी “मेरा बूथ सबसे मजबूत” संकल्प के साथ बूथ स्तर पर अधिकतम समय और प्रयास देगी।
BJP state office bearers, including Sanjeev Katwal, Sumit Sharma, Dr. Sanjay Thakur, and Tilak Raj, met BJP National President J.P. Nadda and National General Secretary B.L. Santosh in Delhi. They discussed organizational matters and upcoming campaigns, including Seva Pakhwada to be celebrated from September 17 to October 2 on PM Narendra Modi’s 75th birthday. Events will include cleanliness drives, blood donation camps, health check-ups, “Vocal for Local,” and Modi Vikas Marathon in over 70 cities. BJP leaders emphasized that the organization in Himachal has grown from 8 lakh to 18 lakh members, with a focus on strengthening booths under the “Mera Booth Sabse Majboot” campaign.







