best news portal development company in india

असम सरकार ने राहत कोष में दिए पांच करोड़

SHARE:

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सुक्खू को राहत कोष का चेक भेंट करते असम सरकार के मंत्री प्रशांत फुकन।
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सुक्खू को राहत कोष का चेक भेंट करते असम सरकार के मंत्री प्रशांत फुकन।
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सुक्खू को राहत कोष का चेक भेंट करते असम सरकार के मंत्री प्रशांत फुकन।

देवभूमि मिरर, शिमला, 10 सितंबर 2025।
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान हुई भारी बारिश और आपदा से हुए नुकसान के मद्देनज़र विभिन्न राज्यों और संगठनों की ओर से सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जा रही है। बुधवार को असम सरकार की ओर से विद्युत, कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री प्रशांत फुकन ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को 5 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।

इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सीनियर मैनेजर (लीगल एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) श्री राहुल बग्गा ने 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन के निदेशक बलदेव ठाकुर ने भी एक लाख रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने असम सरकार, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बलदेव ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्यों, संस्थानों और दानियों की उदारता से प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सामूहिक सहयोग से हिमाचल जल्दी ही आपदा से उबर पाएगा।

Amidst the devastating monsoon damages in Himachal Pradesh, Assam’s Minister Prashant Phukan handed over a cheque of ₹5 crore to CM Sukhvinder Singh Sukhu for the CM Relief Fund. Hindustan Unilever Limited contributed ₹50 lakh, while Himachal Road Transport Corporation Director Baldev Thakur donated ₹1 lakh. The CM thanked all contributors, stating that such support would provide crucial relief and aid in the rehabilitation of affected families.

Poonam Kumari
Author: Poonam Kumari

Leave a Comment