
कुल्लू, 13 सितम्बर। उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने जानकारी दी कि सैंज घाटी के दूरस्थ शाकटी गांव तक पहुंचने वाला मार्ग भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। शाकटी गांव ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) के अंतर्गत आता है, जहां बरसात के दौरान रास्ते पूरी तरह से बाधित हो गए थे।
उन्होंने बताया कि न केवल लोगों का आना-जाना प्रभावित हुआ, बल्कि आवश्यक खाद्य सामग्री और जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति भी कठिन हो गई थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जीएचएनपी के माध्यम से इस मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया है।
उपायुक्त ने कहा कि बाह से लेकर डेंगा तक इस मार्ग की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है और बहुत जल्द शाकटी गांव तक पहुंच संभव होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सड़क के बहाल होने से ग्रामीणों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।क
कुल्लू, 12 सितम्बर। उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने जानकारी दी कि सैंज घाटी के दूरस्थ शाकटी गांव तक पहुंचने वाला मार्ग भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। शाकटी गांव ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) के अंतर्गत आता है, जहां बरसात के दौरान रास्ते पूरी तरह से बाधित हो गए थे।
उन्होंने बताया कि न केवल लोगों का आना-जाना प्रभावित हुआ, बल्कि आवश्यक खाद्य सामग्री और जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति भी कठिन हो गई थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जीएचएनपी के माध्यम से इस मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया है।
उपायुक्त ने कहा कि बाह से लेकर डेंगा तक इस मार्ग की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है और बहुत जल्द शाकटी गांव तक पहुंच संभव होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सड़क के बहाल होने से ग्रामीणों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
Kullu, September 13. Deputy Commissioner Torul S. Ravish informed that the road leading to the remote village of Shakhti in Sainj Valley was severely damaged due to heavy rainfall, causing major inconvenience to the locals. Shakhti village falls under the Great Himalayan National Park (GHNP), where access had been completely disrupted during the rains.
The Deputy Commissioner said that not only was public movement affected, but the transportation of essential food supplies and daily necessities had also become extremely difficult. Taking the issue seriously, the administration has initiated road restoration work through GHNP authorities.
He further added that the restoration between Bah and Denga is being carried out on a war footing, and soon the road will be operational up to Shakhti. Once completed, this road will not only ease the lives of villagers but also boost tourism and local development in the region.







